*प्रभारी ज़िला शिक्षा अधिकारी के आदेश बना बेलगांव हाईस्कूल के लिए मुसीबत, एकल विज्ञान की शिक्षिका का अन्यत्र व्यवस्था से सिस्टम बिगड़ा*
*बेमेतरा:-* ज़िले ले साजा विकासखंड के ग्राम बेलगांव स्थित हाईस्कूल में विज्ञान संकाय पदस्थ शिक्षिका-रीता शर्मा को शैक्षणिक व्यवस्था की आड़ में हाईस्कूल साजा में व्यवस्था किया गया है। जो नियमतः शासन के नियमो के विपरीत है। जबकि अभी व्यवस्था करने का कोई नियम ही नही है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बेलगांव हाई स्कूल में रीता शर्मा ही एक मात्र विज्ञान की शिक्षिका है, और वही ब्लॉक मुख्यालय साजा के हाईस्कूल में चार विज्ञान शिक्षक पहले से ही मौजूद है। जिसमे बायलॉजी का व्याख्याता भी है और शिक्षिका रीता शर्मा भी बायलॉजी की टीचर है। फिर पांचवे का व्यवस्था करना आम जनमानस एवं एजुकेशन सिस्टम के लिए डीईओ का तालिबानी आदेश के समान है।फिलहाल इस घटनाक्रम से अब बेलगांव स्थित हाई स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है।बताया जा रहा है, कि उपरोक्त घटना में राजनीतिक प्रभाव और प्रभावशाली पद का दुरुपयोग नजर आ रहा है। क्योंकि जिस हाईस्कूल में शिक्षिका रीता शर्मा का व्यवस्था किया गया है। वहाँ वहाँ उसका पति अजय शर्मा प्राचार्य के पद पर प्रभार में है।जिससे मामला और भी संदिग्ध व गम्भीर हो जाता है।
##################
“इस सम्बंध में डीईओ बेमेतरा ने अध्यापन व्यवस्था हेतु साजा हाईस्कूल आदेश किये है।”
*०दिग्विजयसिंह केशरी०*
*(प्राचार्य-हाई स्कूल बेलगांव)*
एक बार मैं परीक्षण करवा लेता हूँ, और यदि ऐसा है तो तत्काल उसको हाईस्कूल बेलगांव भेजा जाएगा!”
*०अरविंद मिश्रा०*
*(प्रभारी-जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा)*