छत्तीसगढ़

नयी मंजिल है नयी राह – फोरलेन सड़क हो सबकी चाह के नारे के साथ जनहित में अपनी आवाज बुलंद करे ..दिनेश नामदेवनयी मंजिल है नयी राह – फोरलेन सड़क हो सबकी चाह के नारे के साथ जनहित में अपनी आवाज बुलंद करे ..दिनेश नामदेवRajnandgaon to Manpur and Gathula Rajnandgaon to Kawardha New destination is a new road – everyone’s wish should be a four-lane road Raise your voice in public interest with the slogan of ..Dinesh Namdev

राजनांदगांव से मानपुर एवं गठुला राजनांदगांव से कवर्धा तक
फोरलेन सड़क बनाने की मांग – नामदेव
राजनांदगांव। मोहला – मानपुर – चौकी नया जिले बनने के साथ अब सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्याओं को देखते हुए

 

 बसंतपुर राजनांदगांव से मानपुर तक लगभग १०० कि.मी. का उपरोक्त क्षेेत्र को फोरलेन सड़क में तब्दील करना अति आवश्यक हो गया है क्योंकि विकास का रास्ता पार करना है तो मजबुत व चौड़ी सड़क विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा। समस्त जनप्रतिनिधिगणों से विनम्र आग्रह करते हुए नामदेव टाईम्स के प्रधान सम्पादक दिनेश नामदेव ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत के सभी सदस्यगण अपने अपने क्षेत्र में राजनांदगांव बसंतपुर चौक से डोंगरगांव-चौकी-मोहला – मानपुर तक जो एकदम सीधी सड़क है इसी तरह राजनांदगांव गठुला से खैरागढ़ – छुईखदान-गंडई-सहसपुर लोहारा होते कबीरधाम तक ११० कि.मी. की फोरलेन सड़क बनाने हेतु अपनेे – अपने क्षेत्र में जन आंदोलन चलाकर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर उपरोक्त मार्ग में आने जाने वाले व्यक्तियों से जनराय व आम सलाह विचार विमर्श करते हुए जनजागरण अभियान चलाकर नये जिले की प्रगति में हर व्यक्ति, हर समाज, हर संगठन व दलगत राजनीतिक से ऊपर उठकर जनहित में फोरलेन सड़क निर्माण हेतु सशक्त हस्ताक्षर करें।
”नयी मंजिल है नयी राह – फोरलेन सड़क हो सबकी चाहÓÓ
के उक्त नारे के साथ जनहित में अपनी आवाज बुलंद करने का आव्हान दिनेश नामदेव ने विज्ञप्ति के माध्यम से किया।
दिनेश नामदेव

Related Articles

Back to top button