चौकी लिटिया सेमरिया थाना बोरी जिला दुर्ग Outpost Litiya Semaria Police Station Bori District Durg
दुर्ग/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा के मार्गदर्शन में चौकी लिटिया सेमरिया के ग्राम चीचा- डोड़की मार्ग में अवैध रूप से 8 नग कृषक पशुओं को पिकअप क्र.एमपी 51 जी1061 में क्रूरतापूर्वक भरकर बिना चारा पानी के कत्लखाना सुदीनटोला थानां बिरसा जिला बालाघाट मप्र निवासी आरोपी समलु मरकाम, साहब सिंह, सउनु पंचेश्वर, पुसू सिंह ,मंगलू सिंह व संतोष मरकाम सभी ले जा रहे थे जिसे लिटिया सेमरिया पुलिस चौकी द्वारा गिरफ्तार किया गया। और अप. क्र. 148/21 धारा छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. 2(च )4,6,10,11, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा , 11 पशु परिवहन अधिनियम 1978 47(एबीसी) 48, 49, 50, 52,54(1,2,3)एमव्ही एक्ट 66/192 में आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उनको न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।