*सावन सोमवार का बहुत बड़ा है धार्मिक महत्व शिव दर्शन से होती है मनोकामना की पूर्ति,
जांजगीर चाम्पा -महंत रामसुंदर दास …. 4 विधानसभा क्षेत्रों के महत्वपूर्ण शिवालयों में पहुंचा कांग्रेस कमेटी का दल,,,,,,,,,,महंत रामसुंदर दास जी के सानिध्य में शिव मंदिरों की हुई यात्रा,,,,,, सावन के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजे श्री महंत रामसुंदर दास जी के सानिध्य में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू सक्ति जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर जिला पंचायत सदस्य टेक चंद्रा जनपद सदस्य कमलेश सिंह बाबा सहित निर्मल दास वैष्णव निरंजन अग्रवाल प्रमोद सिंह दुर्गेश्वर केशरवानी आदि कांग्रेसियों का दल सावन सोमवार के द्व्तीय दिवस पर शिवरीनारायण मंदिर से पूजा अर्चना कर जनता की खुशहाली एवं कोरोना वैश्विक महामारी से काल कलवित मृत आत्माओं की शांति की कामना को लेकर जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत 4 विधानसभा क्षेत्र जिनमें पामगढ़, सक्ति, जांजगीर चांपा, जैजेपुर शामिल है
वहां स्थित प्रमुख शिवालय में राजेश श्री महंत रामसुंदर दास जी सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा चौलेशवर चंदराकर व कांग्रेस जनों ने पहुंचकर मत्था टेका। अपने निर्धारित समय प्रातः 10 बजे शिवरीनारायण मंदिर से प्रस्थान कर लक्ष्मणेश्वर महादेव खरौद, तुष्मा, नवागढ़ लिन्गेश्वर , पिथमपुर महाकालेश्वर पहुचकर बाबा भोलेनाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना प्रार्थना की। तत्पश्चात जैजेपुर विधानसभा के दतौद पहुंचकर मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित स्व रविशंकर शुक्ल व पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित स्व विद्या चरण शुक्ला जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई इस अवसर पर महंत राम सुंदर दास जी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार चंद्रा व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात जैजैपुर स्थित गौरवशाली गौरी कन्या मंदिर पहुंच कर दर्शन प्राप्त की गई । भक्ति पूर्ण धार्मिक यात्रा के पड़ाव में बम्हनीडीह स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में कांग्रेसियो ने बाबा की पूजा अर्चना की ओडेकेरा स्थित शिवालय देवपुर चौरहा देवरी मे शिव शंकर की पूजा अर्चना की गई।अपनी धार्मिक भक्तीपुर्ण यात्रा पावन अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्वरी महंत रामसुंदर दास ने सावन महिने के सोमवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भोले नाथ की महिमा का बखान किया उन्होने छत्तीसगढ़ में गाय, गौठान और गांव के उत्थान के लिए जनता जनार्दन को एकजुट होकर समर्पित भाव से कार्य करने का अनुरोध किया।श्री महंत ने कहा कि गौ माता हमारी आस्था की केंद्र बिंदु है वह सिर्फ एक पशु नहीं बल्कि मान्यता के रूप में मां है और हमारी मां की सेवा करना पुत्र की भांति हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने गौ संवर्धन की दिशा में ग्राम वासियों से गाय को खुले में नहीं छोड़ने की अपील की उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा सुरक्षा का दायित्व उसके पालनकर्ता का होता है यदि हम अपनी गायों को खुले में छोड़ते हैं तो हमारे किसान भाइयों के खेत को नुकसान पहुंचता है ऐसी स्थिति में हमें यह उत्तरदायित्व कर्तव्य बोध होना चाहिए कि हम गोपालन के साथ उसकी रक्षा सुरक्षा का भी संकल्प ले। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा कि सावन के पावन दिवतीय सोमवार हमारे लिए सौभाग्य पूर्ण रहा कि हम महंत रामसुंदर दास जी के सानिध्य में धार्मिक यात्रा के माध्यम से जिले के प्रमुख शिवालयों में शिव दर्शन प्राप्त किए ।ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि क्षेत्र की जनता की मनोकामना पूर्ण करें। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर ने जिला जांजगीर चांपा के समस्त कांग्रेस जनों सहित जिले वासियों के सुख समृद्धि यश वैभव की कामना करते हुए शिव दर्शन के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जनसेवा के माध्यम से सही मायने में कार्य कर रही है वह पर्यटन व धार्मिक स्थलों को सहेजने संजोने की दिशा में वह कार्य कर रही है जो इससे पूर्व की सरकार नहीं कर पाई। हम सबका दायित्व बनता है कि हम एकजुट होकर छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। धार्मिक यात्रा अवसर पर अनिल रथू राम चंद्रा,भुनेश्वर चंद्रा, गौरी साहू, गीताराम साहू, नीलम चंद्रा, अखिलेश सोनी, संतोष सोनी, उमाशंकर चंद्रा आदि कांग्रेस जन शामिल थे।*