खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। पोंडी में हुआ तहसील निषाद समाज की बैठक,पदाधिकारियों का किया गया चयन

कवर्धा। रविवार के दिन पोंडी के शिव मंदिर प्रांगण में स्थित सामुदायिक भवन में तहसील निषाद समाज का बैठक आयोजन किया जिसमें निषाद की समाज के जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा भी किया गया और इसी बैठक में ही तहसील पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसमें से धनेश निषाद तहसील अध्यक्ष ,तीजऊ निषाद उपाध्यक्ष,रमेश निषाद सचिव,रवि निषाद कोषाध्यक्ष,साहूकार, गरीब,तीरथ संरक्षक,गोविंद निषाद प्रचार सचिव,कीर्तिभूषण निषाद कार्यालय सचिव सहित अन्य सामाजिक पदों मनोनीत सर्वसम्मति से किया गया ।इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामावतार निषाद ने किया वही बैठक में उपस्थित समाजिक सदस्यों में अनुज निषाद ,सरोज निषाद,ननकू निषाद,मेहतरु निषाद,बी.आर निषाद,अशोक निषाद,गोवर्धन निषाद,महेश निषाद,राजेश निषाद,गोरेलाल निषाद,रामनाथ निषाद सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button