छत्तीसगढ़

जरा से हवा के झोंके और जरा सी बारिश से गुल हो जाती है, विजली A little wind blows and a little rain makes the house wizzy

*जरा से हवा के झोंके और जरा सी बारिश से गुल हो जाती है, विजली*
बगीचा. ब्लॉक के महादेवडांड सब स्टेशन से सप्लाई होने वाली विद्युत व्यवस्था अपनी लचर व्यवस्था की पहचान बन चुकी है. तक़रीबन 25 गांव में यहाँ से विद्युत सप्लाई की जाती है. लेकिन विडंबना यह है, की जरा से हवा के झोंके और जरा सी बारिश से विद्युत गुल हो जाती है. इसी के साथ यह 25 गांव अँधेरे के स्याह में डूब जाते हैं. एक सप्तह से बीच बीच में हो रही बारिश में लोगों को पड़ रही गर्मी और अँधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है. हलात यह है की आसमान में बादल छाते ही लोगों को यह अनुमान होने लगता है, की आज की रात अँधेरे में गुजरेगी.
दरअसल बे मौसम बारिश ने यहाँ की विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जरा से हवा के झोंके में कहीं तार टूट जाता है तो कहीं इंसुलेटर फाल्ट हो जाता है. ऊपर से विद्युत स्टाप की कमी. स्टाप के आभाव में विद्युत आपूर्ति घंटों ठप्प रहती है. रहवासियों ने विद्युत स्टाप बढ़ाने और एक कनिष्ठ यंत्री पदस्थ करने की मांग कर रहे हैं……

 

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button