छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भावी फेरबदल में नये विभागों के साथ मंत्री रूद्र गुरूा का ओहदा बढऩे की संभावना

मंत्री मंडल में प्रमोशन के लिए रवाना हुए दिल्ली

करेंगे सोनिया, राहुल सहित कांग्रेस के आला नेताओं से करेंगे मुलाकात

भिलाई। अहिवारा के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री गुरु रुद्र कुमार सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके दिल्ली दौरा पर यह कयास लगाया जा रहा है कि मंत्री मंडल में प्रमोशन की कवायद मानी जा रही है। प्रदेश मंत्री मंडल के भावी फेरबदल में गुरु रुद्र कुमार का नये विभागों के साथ ओहदा बढ सकता है। इन संभावना को अमलीजामा पहनाने वे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मंत्री गुरु रुद्र कुमार के पास अभी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग है। उनके समर्थकों की माने तो मंत्री मंडल के भावी फेरबदल में उनकी मंशा कुछ और बड़े विभाग हथियाने की है। मंत्री मंडल का स्वरुप नियमों के तहत छोटा होने से एक-एक मंत्री को चार से पांच विभागों की जिम्मेदारी सौपी गई है। लेकिन इस मामले में गुरु रुद्र कुमार का ओहदा महज दो विभाग के चलते कम माना जा रहा है। मंत्री मंडल के भावी फेरबदल में मंत्री गुरु रुद्र कुमार अपने ओहदे में इजाफे के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। गुरु रुद्र कुमार दिल्ली तो रवाना हुए हैं और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली  में अपने मंत्री मंडल के एक खाली पद को भरने के लिए आला नेताओं से रायशुमारी करेंगे। इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। इसी संभावनाओं को देखते हुए गुरु रुद्र कुमार के द्वारा दिल्ली कूच करने की चर्चा है।

ज्ञातव्य हो कि गुरु रुद्र कुमार सतनामी समाज के गुरु गद्दीनशीन है। प्रदेश भर के सतनामी समाज में गुरु रुद्र कुमार का सम्मान है। राजधानी रायपुर में निवास होने के बावजूद दुर्ग जिले की अहिवारा सुरक्षित सीट से विधानसभा चुनाव जीतना इस बात का प्रमाण है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गुरु रुद्र कुमार को मंत्री मंडल में स्थान मिला है। फिलहाल उनके पास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी है।

अहिवारा विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गुरु रुद्र कुमार को उनके राजनीतिक व सामाजिक कद अनुरुप विभाग नहीं मिल पाया है। संभावना है कि मंत्री मंडल के फेरबदल में गुरु रुद्र कुमार को कुछ और बड़े विभाग मिल सकते हैं। मंत्री गुरु रुद्र कुमार फिलहाल पांच दिन के प्रवास पर दिल्ली गए हुए हैं। चर्चा है कि इस दौरान वे कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर मंत्री मंडल में अपने प्रमोशन के लिए लामबंदी करेंगे।

Related Articles

Back to top button