छत्तीसगढ़

अंत्योदय परिवार का विरोध-गरीब विरोधी भाजपाई सोच-शोरी अंत्योदय परिवार का विरोध-गरीब विरोधी टापू सोच-शोरी

अंत्योदय परिवार का विरोध-गरीब विरोधी भाजपाई सोच-शोरी

 

 

कांकेर। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ठेलहा बैठे कुछ भाजपाई आजकल भूपेश सरकार की 18 वर्ष आयु से अधिक युवा वर्ग के टीकाकरण की गई प्राथमिकता क्रम पर अंगुली उठा रहे है उन्हें समझना चाहिये कि शासन से प्राप्त होने वाली सुविधा गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे जिसके तहत अंत्योदय परिवार चिन्हित कर विभिन्न शासकीय योजाओं का लाभ प्राथमिकता क्रम में उपलब्ध करवाये जाते है। केन्द्र की प्रधानमंत्री आवास योजना हो या अन्य कोई भी शासकीय योजना हो यही मापदण्ड अपनाये जाते है किन्तु अंत्योदय एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायी कहलाने वाले भाजपाई अंत्योदय परिवार का विरोध कर क्या साबित करना चाहते है, समझ से परे है । जब संसाधन सीमित होते है तो संसाधनों के उपयोग का सर्वोतम व्यवस्था सबसे ज्यादा जरूरतमंद एवं साधन विहीन व्यक्तियों तक पहुंचना ही चुनौती होता है। कांग्रेस की सरकार इस चुनौती को मुस्तैदी से पूरा कर रही है। मांग के अनुरूप टीके की व्यवस्था नहीं होने पर भी गरीब परिवारों तक टीकाकरण व्यवस्था सुनिश्चित करने का सराहनीय कार्य कर रही है, किन्तु गरीब विरोधी भाजपाई इससे भी अमीर-गरीब का अंतर बताकर वैचारिक दिवालियेपन को ही प्रदर्शित कर रहे है । भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे ।

Related Articles

Back to top button