गड़बो नवा चित्रकोट तुमचो विधायक तुमचो द्वार

गड़बो नवा चित्रकोट
तुमचो विधायक तुमचो द्वार
राजा ध्रुव।जगदलपुर- तोकापाल ब्लॉक के कुरेंगा पहुचे चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम लगातार छटवें दिन भी जारी रहा तुमचो विधायक तुमचो द्वार अभियान इस अभियान के दौरान आज तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरेंगा में ग्रामीणों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए विधायक।ग्रामीणों ने बिजली बिल अधिक आने की समस्या से अवगत करवाया। जिसे देखते हुए विधायक ने त्वरित कार्यवाही कर संबंधित अधिकारी को आगे से सुधार करने के निर्देश दिए।
मुख्यरूप से ग्रामीणों ने आवास,राशनकार्ड,सड़क,पेयजल जैसी समस्याओं से अवगत कराया जिसका निराकरण हेतु ग्रामीणों को आश्वाशन दिया गया। पेयजल समस्या को विधायक ने गहराई से लेते हुए 3 दिनों में बोर करवाने के निर्देश दिया गया।
बीते दिन तुमचो विधायक तुमचो द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पलवा के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से अवगत करवाया था।विधायक राजमन बेंजाम ने तत्काल कारवाही करते हुए। दूसरे दिन बोर गाड़ी बुलवा कर बोर खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान जिला महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,जिला महासचिव,संतोष कश्यप,बास्तानार ब्लॉक उपाध्यक्ष जगबन्धु ठाकुर,जिला संयुक्त महामंत्री अभिषेक डेविड,कृष्णा कश्यप,सोशल मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कश्यप,सरपंच मावलीभाटा बांको कश्यप,कुरेंगा सरपंच सुखमन कश्यप,उपसरपंच महेश नाग,अर्जुन राणा,उड़धव राणा,भारत चालकी,सुरेंद्र सिंह होंडा,राजेन्द्र त्रिपाठी,शंकर मौर्य, नरेश नाग ,फेशलो,जयमत सिंह कश्यप, गणपत बघेल,मुन्ना बघेल,मोहन एवं अन्यलोग उपस्थित रहे।