दैनिक राशिफल

27 मई क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष :- आज के दिन परिवार के बड़े बुजुर्गों से सहयोग देखने को मिलेगा किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले उनसे राए मशवरा जरूर करें । कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार प्राप्त होंगे । नौकरी करने वालों के लिए भी अच्छा समय है उनको आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे । आज के लिए आपका शुभ रंग पीला होगा घर से निकलते समय पीला रुमाल अपने पास रखें ।

वृषभ :- यह समय आपके लिए बहुत ज़्यादा मेहनत करने वाला है और हो सकता है मेहनत का फल भी पूर्णरूप से न मिले । आपके चिड़चिड़े स्वभाव के कारण पारिवारिक रिश्तों में भी कमी देखने को मिल सकती है । परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में भी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं । आज आपका शुभ रंग काला होगा और हरे रंग से परहेज रखें ।

मिथुन :- स्वास्थ्य प्रति सचेत रहने की आवशयकता है, शरीर में आलस्य बना रहेगा जो आपके कामों में रुकावटें पैदा करेगा । परिवार से सहयोग देखने को मिलेगा । आज किसी रिश्तेदार के यहाँ मांगलिक कार्य आयोजित हो सकता है जिसके ऊपर आपको जाना पड़े । आज आपका मन धार्मिक कार्यों की तरफ बढ़ेगा । आज आपका शुभ रंग हारा होगा ।

कर्क :- यह समय आपके लिए थोड़ा परेशानियों भरा रहेगा, परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल की खराबी के हालात बनेंगे । आज के दिन मनमें नकारात्मक विचार जन्म के सकते हैं जिनके ऊपर आपको काबू रखने की जरूरत है । आज के दिन बनाई योजना आपकी पूर्णरूप से सफल होंगी आज किसी नए काम शुरुआत आप कर सकते हो ।

सिंह :- आज के दिन आपके साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है, जिसके लिए आपको सचेत रहने की आवशयकता है । नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा लीडर की काबलियत आज आ पकी सामने आएंगी । मनमें गुस्से की भावना पैदा हो सक्ति हैं इनके उपर काबू रखें । आज आपका शुभ नारंगी होगा ।

कन्या :- आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । विद्यार्थियों के लिए आजा का दिन काफी अच्छा है परीक्षा में भी सफलता प्राप्त होगी और पढ़ाई में भी अच्छा मन लगेगा । मित्रों के साथ तालमेल का ध्यान रखें किसी मित्र के साथ अनबन हो सकती है । बेवजह की बातों के ऊपर ध्यान न दें सिर्फ मतलब की बात करें । आज काले रंग परहेज रखें ।

तुला :- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ खास अच्छा नहीं है, पढ़ाई लिखाई में मन लगाना मुश्किल होगा और प्रतियोगिताओं में भी आशाजनक परिणाम नहीं मिलेंगे । आज के दिन आपको विशेष ध्यान रखने की आवशयकता है कोई आओरिए घटना घटित होने के योग बने हुये हैं । स्वास्थ्य प्रति सचेत रहें । पिता के साथ तालेमल बनाकर रखें शुभ फल देगा

वृश्चिक :- आपको अपने स्वभाव पर काबू रखने की जरूरत है अन्यथा परिवार जनों के साथ मतभेद हो सकता है, या उनकी तरफ से किसी भी प्रकार की परेशानी आपको झेलने को मिल सकती है । आज आप अपनी मेहनार से अपने हर काम पूरा करेंगे । शिक्षा के क्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार परिणाम मिलेंगे । माता के स्वास्थ्य में परेशानियाँ खड़ी हो सक्ति हैं । आज के दिन आपका शुभ रंग लाल होगा ।

धनु :- आज आपका मन धार्मिक कार्यों की तरफ बढ़ेगा और आप इनमे बढ़ाचढ़ कर हिस्सा भी लेंगे । अपने व्यवहार में गुस्सा देखने को मिलेगा जिसके कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें आपके लिए शुभ रहेगा । शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहेगी और आपके रुके हुये काम पूरे होंगे आज ।

मकर :- घर परिवार में परेशानी का सामना करना पड़ सकया है । आज के दिन आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको सफलता प्राप्त होगी । परिवार के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए शुभ होगा । आज के दिन लिए गए फैसले भविष्य में आपके लिए शुभ फलदायक होंगे । आज आपके लिए शुभ रंग पीला होगा और कोई भी काम शुरू करने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद जरूर लें ।

कुंभ :- आज आपको सचेत रहने की आवशयकता है आपके साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो सकती है । आज के दिन घर परिवार में भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । इस समय आपको स्वास्थ्य में दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं । आज के दिन लाल रंग से परहेज रखें ।

मीन :- परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में दिक्कतें आ सकती हैं, आपको सचेत रहने की आवशयकता है आपके ऊपर किसी प्रकार का आरोप लग सकता है । परिवार के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए शुभ होगा । पिता के स्वास्थ्य में दिक्कतें आ सकती हैं उनकी सेहत का ध्यान भी आज आपको रखना होगा । आज के दिन काले रंग से परहेज रखें ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button