छत्तीसगढ़

अभियान चला कर करें राजस्व प्रकरणों का निबटारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने दिए निर्देश

अभियान चला कर करें राजस्व प्रकरणों का निबटारा
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने दिए निर्देश

देव यादव
बेमेतरा -कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। गत दिनों मोहगांव (साजा) के कृषि महाविद्यालय परिसर मे आयोजित बैठक मे राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले के तहसील बेमेतरा मे कुल दर्ज प्रकरण 559, नवागढ़ मे 498, साजा मे 322, बेरला मे 322 एवं थानखम्हरिया तहसील मे 260 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमे से अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा 268, साजा 167, नवागढ़ 321, थानखम्हरिया 167 एवं तहसीलदार बेरला के 191 प्रकरण तैयार कर निराकृत कर लिए जाने की जानकारी दिए गये हैं। नामांतरण के न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 291, नवागढ़ 186, साजा 155, बेरला 131 एवं थानख्म्हरिया के 93 प्रकरण लंबित है। इस पर जिलाधीश ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए आगामी बैठक के पूर्व 1-2 वर्ष तथा 02 वर्ष से अधिक के समस्त प्रकरणों का निराकरण अनिवार्यतः कर लिए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला-संदीप ठाकुर, साजा-आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़-श्रीमती रश्मि ठाकुर सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।
जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के विरुद्ध निराकृत किये गये प्रकरणों के विरुद्ध निराकृत किये गये प्रकरणों की संख्या अपेक्षाकृत कम है जो कि संतोषजनक स्थिति नही है। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया की नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं अतिक्रमण प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारी हलकावार सभी लंबित प्रकरणों को सभी लंबित प्रकरणों को सूचीबद्ध कर लें और आगामी आदेश तक सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रुप से करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही अतिक्रमण के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली करने एवं बेजा कब्जा के प्रकरणों को विशेष अभियान चला कर बेदखली की कार्यवही करने निर्देशित किया गया।

बंटवारा के प्रकरणों मे कुल दर्ज प्रकरणों मे न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 215, तहसीलदार नवागढ़ के 235, तहसीलदार साजा 181, तहसीलदार बेरला के 271 एवं तहसीलदार थानखम्हरिया के 196 प्रकरण हैं जिसमे तहसीलदार बेमेतरा के 155, तहसीलदार नवागढ़ 141, तहसीलदार साजा 126, तहसीलदार बेरला 151, तहसीलदार थानखम्हरिया के 98 प्रकरण लंबित है। बैठक मे सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की इनमे न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 131, तहसीलदार नवागढ़ 86, तहसीलदार साजा 41, तहसीलदार बेरला 117, तहसीलदार थानखम्हरिया के 35 प्रकरण लंबित हैं। साथ ही बैठक मे अतिक्रमण के प्रकारणों की समीक्षा की गई जिसमें न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 34, न्यायालय तहसीलदार नवागढ़ के 63, न्यायालय तहसीलदार साजा 19, न्यायालय तहसीलदार बेरला 52 एवं न्यायालय तहसीलदार थानखम्हरिया के 40 प्रकरण लंबित हैं।
कलेक्टर श्री तायल द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें।
डायवर्सन एस डी ओ बेमेतरा के 199, एस डी ओ साजा के 41, बेरला के 02 एवं नवागढ़ के 30 प्रकरण निराकरण हेतु लंबित है इस प्रकार जिले मे कुल 272 प्रकरण लंबित है। भू-अर्जन अधिकारी बेमेतरा के 03, साजा के 05, बेरला के 02 एवं नवागढ़ के 15 प्रकरण निराकरण हेतु लंबित है। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भू-अर्जन के प्रकरणों मे विशेष रुचि लेते हुए नियमानुसार प्रकरणों मे शीघ्र ही कार्यवाही किया जाये ताकि पीड़ित किसानों को समय सीमा मे मुआवजा राशि प्राप्त हो। संबंधित कृषकों को मुआवजा की राशि आर टी जी एस के माध्यम से ही राशि भुगतान की कार्यवाही किया जाय। भू-राजस्व मद की सम्पूर्ण बकाया राशि अनिवार्य रुप से वसूली करने हेतु बार-बार निर्देशित किया जाता है परंतु अत्यंत ही खेद का विषय है कि वसूली की कार्यवाही मे कोई अपेक्षित प्रगति नही आयी है। तहसील बेमेतरा कुल मांग 3274431 रुपये के विरुद्ध कुल वसूली राशि 3123809 वसूली हेतु शेष राशि 150622 रुपये, तहसील साजा कुल मांग 772372 रुपये के विरुद्ध कुल वसूली राशि 343233 वसूली हेतु शेष राशि 425139 रुपये, तहसील बेरला कुल मांग 5871270 रुपये के विरुद्ध कुल वसूली राशि 1354862 वसूली हेतु शेष राशि 4516408 रुपये, तहसील थानखम्हरिया कुल मांग 756709 रुपये के विरुद्ध कुल वसूली राशि 406909 वसूली हेतु शेष राशि 349800 रुपये, तहसील नवागढ़ कुल मांग 276769 रुपये के विरुद्ध कुल वसूली राशि 277669 इस प्रकार नवागढ़ तहसील मे वसूली हेतु कोई राशि बकाया नही है। सभी राजस्व अधिकारियों को सभी मदों की वसूली विशेष अभियान चलाकर आगामी माह के अंत तक अनिवार्य रुप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। पंचायत प्रतिनिधियों से बकाया राशि की वसूली अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा लंबित प्रकरण 08, अनुविभागीय अधिकारी साजा लंबित प्रकरण 11, नवागढ़ 03 एवं अनुविभागीय अधिकारी बेरला 08 शामिल है।
सभी राजस्व अधिकारी धान संग्रहण केन्द्रों मे धान के उचित रख-रखाव एवं आवश्यक व्यवस्था तथा धान के सुरक्षा हेतु पर्याप्त कैप कवर के संबंध मे जांच किया जावे एवं प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय मे एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गये।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button