छत्तीसगढ़

माता परमेश्वरी महोत्सव में शामिल हुई पंडरिया विधायक* *माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी*

*पंडरिया*

*माता परमेश्वरी महोत्सव में शामिल हुई पंडरिया विधायक* *माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी*

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता परमेश्वरी जयंती धूमधाम से पंडरिया नगर में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधानसभा के *लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी* शामिल हुई क्षेत्र के विकास, व समाज के उत्थान हेतु निरंतर तातपर्य विधायक जी ने देवांगन समाज में मनायी जाने वाली माता परमेश्वरी महोत्सव में भवन निर्माण की मांग पर 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।

अध्यक्षता कर रहे थे *श्री पारस बंगानी जी*
अतिथि के रूप में शामिल हुए *श्री नवीन जयसवाल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पंडरिया*
मनीष शर्मा जी गुरुदत्त शर्मा जी घनश्याम साहू जी राजेंद्र यादव जी शैलेन गुप्ता जी अकबर खान जी सुजीत कुंभकार जी इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता समाज के नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button