मुद्दा विहीन भाझपाई कर रहे अर्नगल बयान बाजी – आशीष

*मुद्दा विहीन भाझपाई कर रहे अर्नगल बयान बाजी – आशीष*
*युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के बयान पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा से चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी तरफ से प्रेस नोट जारी कर घेरा युवा मोर्चा आशीष में कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास कर रहे है,नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जी ने पूर्व मंत्री रहे केदार कश्यप की बातों का खंडन करते हुए जो बात कही थी पूर्णतः सत्य आधारित है।*
*किन्तु नव नियुक्त युवा मोर्चा अध्यक्ष वर्तमान में किसान हितैसी बनने का एक स्टंट बस कर रहे पिछले पंद्रह वर्ष राज्य में इनकी सरकार थी तब किसानों की इन्हें याद नही आई लगातार प्रदेश में किसानों की आत्महत्या की खबरे आती रही है आज जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी भूपेश सरकार लगातार किसानों की सुध ले रही है जो भाझपाइयो को पच नही रहा है मुद्दा विहीन भाजपा के नेता अर्नगल बयान बाजी में उतारू हो गए है।*
*जहा एक ओर महगाई अपनी चरम सीमा पर है पेट्रोल व डीजल के दाम की बात हो या स्थानीय आदिवासी किसानों के द्वारा दी गयी जमीन नगरनार संयंत्र हेतु उसे भी निजीकरण की भेंट केंद्र सरकार चढ़ा रही है जिसका स्थानीय स्तर पर पुरजोर विरोध हो रहा है लेकिन भाजपा के पूर्व मंत्री व नेताओ के द्वारा किसी प्रकार की कोई टिप्पणी भी नही की जा रही जिससे भाजपा की कथनी व करनी साफ है।*