बडे़डोंगर रेंज के तुरकी के जंगल में अवैध लकडी परिवहन करते ट्रेक्टर बिना कार्यवाही के छोड़ा
एसडीओ व रेंजर ने कहा समिति विभागीय सहयोगी कार्यवाही की अधिकार वन विभाग को – एसडीओ
केशकाल/धनोरा (के शशिधरण)। वन परिक्षेत्र बडेडोंगर (वन मंडल केशकाल) के अधीनस्थ उपवन परिक्षेत्र बडेओडागांव के अंतर्गत वन प्रबंधन समिति तुरकी द्वारा दिनांक 07/02/2021 की शाम को बिना नंबर की एक ट्रेक्टर से अवैधानिक तरिके से जंगल से लकडी परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर को पकडने के साथ कुछ समय के बाद पकडा गया ट्रेक्टर को बिना विभागीय कार्यवाही किये छोडे जाने की सन सनीखेज घटना की जानकारी प्रकाश में आया है। इस संबंध में वन विभाग के बडे ओडागांव उप वन क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर कृष्ण ठाकुर से इनका मो. नं. 7879105373 से संपर्क कर जानकारी लेने पर वन विभाग का उन जिम्मेदार अधिकारी ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते बताया कि तुरकी के वन प्रबंधन समिति द्वारा जंगल से ट्रेक्टर से अवैधानिक रूप से लकडी परिवहन करते पकडा गया था बाद में विभाग से बिना कार्यवाही कराये वन समिति तुरकी द्वारा ट्रेक्टर को छोडा गया है जो वन प्रबंधन समिति का अधिकार क्षेत्र है।
इस संबंध में उप वन मंडलाधिकारी महेन्द्र यदु फरसगांव का नं 7000729742 एवं आशुतोष माण्डवी रेंजर बडेडोंगर (फरसगांव) का नं 9340167308 से संपर्क कर जानकारी लेने पर दोनों अधिकारियों ने एक ही स्वर में उत्तर दिया है कि जंगल के अंदर से लकडी परिवहन कर वन समिति द्वारा ट्रेक्टर को छोडना अथवा जुर्माना लेने का अधिकार नहीं है समिति बनाया है वन विभाग का सहयोग करते हुए जानकारी वन विभाग को देना है उस पर कार्यवाही अथवा जुर्माना करने का अधिकार सिर्फ विभागीय अधिकारी का अधिकार क्षेत्र की बात बताते हुए आग कहा कि मामले की जानकारी व कार्यवाही के लिए डिप्टी रेंजर बडे ओडागांव से जानकारी लेने के साथ छोडा गया ट्रेक्टर को जप्ति कार्यवाही करने को सूचित करने का निर्देश डिप्टी रेंजर बडेओडागांव को दिया गया है अगर ट्रेक्टर से जंगल से लकडी परिवहन करते हुए पकडा है तो जरूर उन पर कार्यवाही करने का भरोसा उप वन मंडलाधिकारी फरसगांव व रेंजर बडेडोंगर ने दी है।