छत्तीसगढ़

वनांचल के छिनडीडीह में मड़ाई मेला में पहुँचे मनीष शर्मा

*वनांचल के छिनडीडीह में मड़ाई मेला में पहुँचे मनीष शर्मा*

कुंडा*जिला युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ के गीत दिल को छु लेती है यहाँ की संस्कृति में गीत एवं नृत्य का बहुत महत्व है हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है*

*वनांचल ग्राम छिनडीडीह में मेला मड़ाई *छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया* *लोक कलाकार कार्यकम ने समा बांध कर रख दिया दुरस्त अंचल के वनवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला मड़ाई में बच्चो के लिए झूला मनोरंजन के लिए लगाए गए थे*
*युवा कांग्रेस जिला महासचिव मनीष शर्मा शामिल हुए साथ में विधायक प्रतिनिधि ललित धुर्वे जी गुरुदत्त शर्मा जी जनपद सदस्य रमेश मरावी कृष्णा पुसाम सुरेश दिवाकर इतवारी बैगा तीरथ राम पुसाम फूलसिंह मरावी सरपंच संतराम मरावी उप सरपंच सुरेश भोई वैभव ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल हुए*

Related Articles

Back to top button