भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा में नियुक्ति के बाद मानस प्रवचन कार्यक्रम में आशिर्वाद लेने पहुचे ,यशवंत चन्द्राकर

भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा में नियुक्ति के बाद मानस प्रवचन कार्यक्रम में आशिर्वाद लेने पहुचे ,यशवंत चन्द्राकर
कुंडा न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी में कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत होने के तुरंत बाद पास के गाँव खम्मरिया मे श्री रामचरितमानस चल रहा था जहाँ उनके चाहने वाले और क्षेत्र के किसान सभी के बीच पहुचकर स्वामी जी से आशिर्वाद लिया जहा व्यास पीड़ से महराज जी ने आशिर्वाद दिया और कहा हमारे भारत देश को कृषि प्रधान देश का दर्जा है जहाँ 80%किसान है किसानों की सेवा ही सर्वोपरि है ग्रामीण लोग श्री चन्द्राकर जी को अपने बीच पाकर बहोत खुस हुए क्योकि पंडरिया क्षेत्र में उनको किसान और लोगो ने ऐसा पद दिया जो खुद की मेहनत और किसानों के लड़ने से मिलता है ,,किसान नेता प्यार से बुलाते है
अपने उध्बोधन में श्री चन्द्राकर ने कहा कि कोई भी किसानों की मुद्दा हो उसको हम प्रदेश स्तर में रखेंगे किसानों के लड़ना उनके परवरिस में है श्री चन्द्राकर ने बताया कि 12 साल गाव में खेती कर जो मान सम्मान मिला ओ एक मिनिस्टर को नही मिलता राष्टीय पुरस्कार राज्य स्तरीय पुरस्कार कर्मचारी संघ के पुस्कार समाजिक क्षेत्र में पुरस्कार सब कुछ मिला माता पिता बड़े बुजुर्गों का आशिर्वाद
आज क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश का सेवा करने का मौका मिला यह सब आप सभी का आशिर्वाद से ही सम्भव हुवा
प्रदेश अध्यक्ष श्री स्याम बिहारी जयसवाल जी को धन्यवाद देना चाहता हु