छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का आयोजन

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का आयोजन

नि:शुल्क स्त्री रोग एवं नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य शिविर से सैकड़ों लाभान्वित.

रायपुर :- रविवार 17 जनवरी रायपुर के डी डी नगर स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा साई बाबा हास्पिटल रायपुर के सौजन्य से विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों का नेत्र परीक्षण एवं स्त्री रोग की जाँच कर सलाह दी गई.

संगठन की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती आरती उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला ईकाई द्वारा डी डी के सेक्टर 2 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साई बाबा नेत्र रोग एवं स्त्री रोग चिकित्सालय के डा.आशीष महोबिया एवं डा.श्रीमती स्वाति महोबिया द्वारा शिविर में आँख तथा स्त्री रोग संबंधी विकारों से ग्रस्त लोगों का परीक्षण कर उचित सलाह प्रदान की.

सुबह दस से प्रारंभ होकर दोपहर तीन बजे तक चलने वाले इस नि:शुल्क शिविर के माध्यम से बी पी एवं शुगर की भी जांच की गई.

रायपुर पश्चिम के विधायक पं.विकास उपाध्याय ने असम से विडियो काल के माध्यम से शिविर का शुभारंभ करते हुये इस प्रयास को क्षेत्रवासियों के लिये उपयोगी बताया. डी डी नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष चंद्रवंशी भी शिविर में विशेष रूप से उपस्थित थे. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डी डी की डा.शोभा शर्मा, डा.प्रणव वर्मा, सहायक अंजलि मेश्राम, सुषमा कुर्म, प्रमिला ठाकुर, सरस्वती परिहार, अनिता डडसेना, दुलेश्वरी सिन्हा, सुजाता वर्मा एवं साईबाबा हास्पिटल की डा.शिल्पा शकुरे, डा.शाइस्ता खान, सपना, संदीप पाठक, मनोज रंगारी, दिनेश साहू, राकेश, धर्मेन्द्र त्रिपाठी का सहयोग प्राप्त हुआ.

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रुप में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.

शिविर में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला, श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती प्रमिला तिवारी, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती सविता शुक्ला, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती कालिंद्री उपाध्याय, कु.प्रियंका शर्मा, पं.शैलेन्द्र रिछारिया, पं.रोशन शर्मा, पं.दीपक शुक्ला, पं.मनीष पांडेय, पं.उमाकांत तिवारी, पं.योगेश शुक्ला, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.अखिलेश त्रिपाठी, पं.अजय पाठक, पं.गौरव मिश्रा, पं.धनंजय शुक्ला, पं.विवेक दुबे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button