छत्तीसगढ़

2 जनवरी 2021 को आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी का बैठक

 

2 जनवरी 2021 को आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी का बैठक जालेश्वर धाम डोंगरिया मेंजिला कबीरधाम में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भगवान जलेश्वर महादेव का समिति के सदस्यों द्वारा जलाभिषेक कर बैठक प्रारंभ हुआ। कोरोना काल के पश्चात हुए इस बैठक में उपस्थिति शत प्रतिशत रही। बैठक में समिति के द्वारा सर्वसम्मति से समाज के विभिन्न विषयों पर सामंजस्य के साथ मंथन करके सर्वमान्य हल निकालने के लिए निर्धारित महासम्मेलन आयोजन फरवरी में किये जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।
इस कोर कमेटी के बैठक में समिति के संरक्षक द्वय श्री कृपालु शर्मा जी एवं श्री चन्द्रभूषण शर्मा जी, संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष श्री रवींद्र शर्मा जी, सलाहकार मंडल से श्री उदय शर्मा जी, श्री संजय शर्मा जी, सह कोषाध्यक्ष श्री नीलभद्र शर्मा, महामंत्री श्री अभिषेक शर्मा, पूर्व महामंत्री श्री विवेक पाठक जी,सचिव विवेक शर्मा जी, सह सचिव श्री शुभम शर्मा जी, संचालक श्री संतोष शर्मा जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री द्विव्य प्रकाश शर्मा जी, कार्यकारणी सदस्य श्री सुनील शर्मा जी, श्री अंकित शर्मा जी उपस्थित रहे।

*प्रेषक*
पं.शुभम शर्मा
छत्तीसगढ़ राज्य मगवाणी प्रतिनिधि
सह सचिव सहसूचना प्रसारण प्रभारी
आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button