छत्तीसगढ़

रग-रग में बसे हैं बाबा गुरु घासीदास : सुशील साहू

रग-रग में बसे हैं बाबा गुरु घासीदास : सुशील साहू
देव यादव
बेमेतरा छत्तीसगढ़ नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी नांदघाट के अध्यक्ष सुशील साहू ने ग्राम नवागांव में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की 264वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सुशील साहू ने कहा कि सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने वालों के रग-रग में बाबा गुरु घासीदास रचे बसे हैं। उनके बताए मार्गों और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने पूजा अर्चना कर जैतखाम पर झंडा चढ़ा कर सत समाज को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी।

सुशील साहू ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआ-छूत का बहिष्कार कर, अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव, प्रेम और सदभाव रखने का संदेश दिया। उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने से खुशहाली आएगी। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि श्रद्धा, सत्य और अहिंसा के साथ जीवन जीना चाहिए। साथ ही साथ सभी को अपने जीवन में अपने कर्मों को श्वेत पालों की तरह साफ, सुंदर, स्वच्छ और बेदाग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए संदेश मनखे-मनखे एक समान आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम नवागांव में समाज के द्वारा सतनाम भवन की मांग किया गया जिसको छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व नवागढ़ विधानसभा के विधायक माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी को अवगत कराते व निवेदन करते हुए सतनाम भवन की स्वीकृति कराने की विश्वास दिलाया गया

कार्यक्रम के दौरान समाज के भंडारी शिवप्रसाद धृतलहरे सरपंच श्रीमती शारदा ध्रुव लालन यादव जनपद सदस्य श्री मति नेमन निषाद सम्मन निषाद सरपंच प्रतिनिधि सालिक ध्रुव उपसरपंच धर्मेंद्र धृतलहरे खेलन कुर्रे सभी पंचगन व ग्राम वासी उपस्थित थे।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button