खास खबर

परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर निकले भव्य रैली का भव्य स्वागत..



कवर्धा, (सबका संदेश) आनंद सिंह जी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडरिया में परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती के उपलक्ष पर निकली भव्य रैली का स्वागत कर बाबा जी के झांकी मूर्ति की पूजा अर्चना किया गया*
*साथ ही रैली में उपस्तिथ सैकड़ो श्रद्धालुओं को मिठाई वितरण कर सभी को बाबा जी की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई

रैली के स्वागत के दौरान जनसेवक आनंद सिंह जी के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड, दिलीप जैन जी , सभापति शंकर राव , सभापति श्यामू धुलिया , सभापति राजकुमार अनन्त, सभापति चंदन मानिकपुरी, सुजीत गायकवाड, ललित देवांगन, चंद्रभान कोसल, विजय श्रीवास, दिनेश बाटवे, अर्जुन साहू, संजय जांगड़े, रोहित, रामकुमार, कुलेश्वर, कैलाश, आसू बिसेन, अप्पू खान, भोलू, सुधीर, अजय बंजारे, नितिन एवं अन्य साथी उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button