कार के एक्सीलेटर में पैर रखते ही Girl ने 3 मजदूरों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, फिर किया ये ड्रामा

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- अटल नगर में फिर एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जान ले ली। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे उसमें सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की छात्रा कार चालक खुशबू तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कार को पुलिस ने आईआईएम कैम्पस, अटल नगर से जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम पचेड़ा निवासी जितेंद्र कुमार कुर्रे (22) अपने दो दोस्तों प्रीत कुमार और प्रेम कुमार के साथ मोटर साइकिल में अटल नगर से जा रहे थे। सुबह करीब 9.45 बजे सेक्टर-29 के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एमई 6365 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार युवकों को रौंदते हुए निकल गई। इससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों साथी बुरी तरह घायल हो गए।
रौंदने के बाद भाग निकली कार
कार आईआईएम की शोध छात्रा खुशबू तिवारी चला रही थी। चौड़ी सड़क और खाली जगह होने के बावजूद कार ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी अधिक थी। सेक्टर-29 व 30 के बीच कार अनियंत्रित हो गई।
घटना स्थल पर बाइक सवार युवकों को रौंदने के बाद खुशबू कार लेकर फरार हो गई और सीधे आईआईएम कैंपस पहुंची। कुछ लोगों ने उसे भागते हुए देख लिया था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस आईआईएम कैंपस पहुंची, तो प्रबंधन और स्टूडेंट्स ने पुलिस को कार्रवाई करने से रोका। पुलिस ने सख्ती की। इसके बाद खुशबू को कॉलेज से बाहर भेजा गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। खुशबू को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बाद में जमानत में छोड़ दिया गया। कार उसके पति के नाम पर है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117