छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लेकर घूम रहा था देशी कट्टा चढ़गया पुलिस के हथ्थे
भिलाई। छावनी पुलिस ने मुन्ना चिकिन दुकान के सामने पॉवर हाउस चौक के पास घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था उसको पकडक़ उसके पास से एक नया देशी कट़टा पुलिस ने जब्त किया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम मनोज अंडन उर्फ चांटी पिता पितांबर टंडन उम्र 26 साल युग निर्माण स्कूल के पीछे सतनामी मोहल्ला में निवास करना बताया।