इंदिरा की जयंती पर गरीबों में साल एवं कंबल वितरण
केशकाल। दिनांक 19/11/2020 को प्रदेश युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार ब्लाक युवा कांग्रेस केशकाल के नेतृत्व में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मति इंदिरा गांधी जी की जयंती पर युवा कांग्रेस केशकाल द्वारा केशकाल विधान सभा अंतर्गत ग्राम पंचायत डोहलापारा में सैकड़ो की संख्या में मौजूद गरीब माताओ एवं बुजर्गो को साल एवं कंबल का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरधारी सिन्हा, युवा कांग्रेस छग के प्रदेश सचिव श्रीपाल कटारिया, युवा कांग्रेस कोंडागाँव कार्यकारी अध्यक्ष कपिलकांत नाग, ब्लाक कांग्रेस कमेटीे महामंत्री रवि गोयल, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम दुष्यंत राणा, ग्राम पंचायत डोहलापारा सरपंच ओमप्रकाश मरकाम, सुमित गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को संपन्न कराया।
http://sabkasandesh.com/archives/85330
http://sabkasandesh.com/archives/85236
http://sabkasandesh.com/archives/85336