ग्राम हसदा में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय भव्य डाँस प्रतियोगिता
टिकेश्वर साहू सबका संदेश बेमेतरा 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- बेरला ब्लाक के ग्राम हसदा मे दीपावली में गोवर्धन पूजा व मातर के दिन डांस प्रतियोगिता पिछले 18 वर्ष से होते आ रहे हैं गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम हसदा में दीपावली सांस्कृतिक समझा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन जीवन यात्रा परिवार ग्राम हसदा के साथियों के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम हसदा ही नहीं अपितु आस-पास के गांव के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है जिसका करण डांस प्रतियोगिता का भव्य होना हैं यह प्रतियोगिता मैं प्रतिभागी बहुत ही दूर दूर से वह चयनित प्रतिभागी शामिल होते हैं
कार्यक्रम का प्रारंभ गोवर्धन पूजा के दिन रात्रि 8:00 बजे से से 12:00 बजे वाह माता के दिन रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे यह कार्यक्रम चला कार्यक्रम का शुभारंभ में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रिकाप्रकाश वर्मा जी व गांव के सरपंच तेजस्वीपवन डरिया के उपस्थिति में हुआ प्रतियोगिता में आसपास के गांव ही नहीं अपितु मध्य प्रदेश उड़ीसा , राजनांदगांव बलोदा, बाजार दक्षिण बस्तर कांकेर, रायगढ़ खैरागढ़ ,कवर्धा बिलासपुर ,जांजगीर चांपा, शिवरीनारायण, जगदलपुर जैसे दूरस्थ अंचलों से कुल 64 प्रतिभागि शामिल हुए
जिसमें सामूहिक वर्ग में प्रथम स्थान एक्सेल डांस ग्रुप रायगढ़ , द्वितीय ऋणी डांस ग्रुप शिवरीनारायण ,तृतीय एकता ग्रुप उड़ीसा, चतुर्थ लव डाँस ग्रुप रायपुर, पंचम जय शिव शक्ति डांस ग्रुप दिन भिभौरी , इसी प्रकार एकल में प्रथम स्थान मनीषा डांस ननकट्ठी द्वितीय नगीना डांस भीभौरी , तृतीय आर्य श्रेया रायपुर , चतुर्थी जाह्नवी कसडोल ,पंचम बसंत कुमार चौहान कुम्हारी रहे ! कार्यक्रम का संचालन देवलाल सिन्हा ग्राम हसदा व निर्णायक भगत राम साहू एवं शंभू लाल साहू रहे ! आयोजक समिति – जीवन यात्रा परिवार ग्राम हसदा के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कार्यक्रम के अंत में युवाओं को संदेश देते हुए कहा की यह कार्यक्रम केवल एक मनोरंजन नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे प्रतिभागी है जिसे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने को नहीं मिल पाता जिसके कारण कई ऐसे ग्रामीण कलाकार नहीं भर पाते अतः इस प्रकार का मंच ग्रामीण क्षेत्रों में उन ग्रामीण कलाकारों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा उपाध्यक्ष टिकेंद्र देवांगन, सचिव उमेश साहू कोश प्रमुख वासुदेव सिन्हा सदस्य ओंकार थी ना आतिश नया दीपक शर्मा डीके साहू पंकज वर्मा लकी वर्मा आकाश वर्मा विकास नायक टिकेश्वर वर्मा विश्वनाथ वर्मा वेद कुमार निर्मलकर मयंक सिब्बू पाल निलेश गायकवाड उमेश देवांगन नेतराम सेना भूपेंद्र वर्मा गणेश सिन्हा मान चंद निर्मलकर नरेश देवांगन हेमंत टोमेश साहू कोमल सिन्हा शरद निर्मलकर खूबीराम सिन्हा उपस्थित रहे !