17 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे

. मेष राशिफल / Aries Horoscope Today: समय का इंतजार करे । जल्दबाजी में गलत निर्णय परिणाम बदल सकते है । वाद-विवाद से क्लेश संभव है । शारीरिक पीड़ा रहेगी । अपने सम्पर्को से रुके कार्य पुरे होंगे ।
2. वृषभ राशिफल / Tauras Horoscope Today: दिन की शुरुवात शुभ संकल्पों से होगी । संतान की चिंता रहेगी। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा । नोकरी में प्रयास सफल रहेंगे । भय व चिंता हावी रहेंगे।संत दर्शन मिलेगा ।
3. मिथुन राशिफल / Gemini Horoscope Today: परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे । आत्मसम्मान में वृद्धि होगी । कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी । माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी । भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा ।
4. कर्क राशिफल / Cancer Horoscope Today: आज कल आप बहूत जयादा बोलने लग गए है । किस के सामने क्या बोलना है । कैसे बोलना है सीखे । व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी । रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे । संतान की चिंता रहेगी ।
5. सिंह राशिफल / Leo Horoscope Today: अपने चतुर्य से अपने काम बनवा लेगे।किसी व्यक्ति विशेष पर आकर्षित होंगे।शरीर कष्ट संभव है। भय व चिंता हावी रहेंगे । फालतू खर्च होगा । परिवारिक कलह से बचें । जोखिम न लें, हानि संभव है ।
6. कन्या राशिफल / Virgo Horoscope Today: अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ेगा । आप जी काम को जितनी जल्दी शुरू करना चाहते है उतना ही विलंभ होगा । आर्थिक कष्ट सताएंगे । यात्रा सफल रहेगी । निवेश शुभ रहेगा ।
7. तुला राशिफल / Libra Horoscope Today: आप की कार्यशेलि में बदलाव जरूरी है । गृहस्थ सुख मिलेगा । कीमती वस्तुएं संभालकर रखें । लाभ के अवसर हाथ आएंगे । नया वाहन सुख सम्भव।परिवारिक समारोह में शामिल होंगे ।
8. वृश्चिक राशिफल / Scorpio Horoscope Today: विदेश यात्रा सफल रहेगी । नेत्र सम्बंधित पीड़ा रह सकती है । राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है । धर्म में रुचि रहेगी । वैवाहिक बाधा दूर होगी । नौकरी में तबादला हो सकता है ।
9. धनु राशिफल / Sagittarius Horoscope Today: संकुचित विचार धारा आप को पीछे धकेल रही है । अपनी मानसिकता बदले । जमानत के कार्य न करे। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे । जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व् क्रोधित होंगे ।
10. मकर राशिफल / Capricorn Horoscope Today: परिवार में विवाद न करें । प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी । राजकीय बाधा दूर होगी । जीवनसाथी की चिंता रहेगी । आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
11. कुंभ राशिफल / Aquarius Horoscope Today: उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है आप व्यर्थ चिंता छोड़े और सेहत पर ध्यान दे । संपत्ति के कार्य लाभ देंगे । उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे । कुसंगति से हानि होगी । विरोधी सक्रिय रहेंगे।
12. मीन राशिफल Pisces Horoscope Today: किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाइये । हिम्मत से आगे बड़े सफलता मिलेगी । घरेलू खर्च बडेगे । पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है । जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117