Kanpur News: सरकारी नौकरी लगते ही बदले पत्नि के तेवर, पति के साथ रहने के लिए रखी ये शर्त, जानकर हैरान हुए लोग

कानपुर। Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है। बताया गया कि, मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित पति बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
मायके में रहने के लिए रखी थी शर्त
बजरंग भदौरिया ने बताया कि, उसकी शादी 2020 में दिल्ली की लक्षिता से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच लक्षिता को दिल्ली में सरकारी टीचर की नौकरी मिल गई, तो उनका व्यवहार बदल गया। लक्षिता ने कानपुर में रहना बंद कर दिया और अपने मायके चली गई। इसके बाद उसने बजरंग के सामने शर्त रख दी कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है, तो उसे एक करोड़ रुपये देने होंगे।
ससुराल वालों की धमकी
Kanpur News: बजरंग ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के साथ उसके ससुर और साले भी धमकियां दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक डेढ़ करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे, वे लक्षिता को ससुराल नहीं भेजेंगे। इसके अलावा, अगर बजरंग ने दबाव बनाने की कोशिश की, तो वे उसे दहेज प्रथा के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। वहीं इस मामले को लेकर बजरंग ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि ससुर और साले ने उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कानपुर के बजरंग भदौरिया की शादी दिल्ली की लक्षिता से हुई।
पति का आरोप है कि लक्षिता को सरकारी नौकरी मिली तो वो बदल गई। अब वो कानपुर नहीं आ रहीं।
“उल्टा कह रही- साथ रहना है तो 1 करोड़ दो”
धमकी दे रही कि पैसा नहीं दिया तो दहेज प्रथा का केस ठोकूँगी।
पति बजरंग की व्यथा सुनिए
pic.twitter.com/CVS4UJqGBZ
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 18, 2025