छत्तीसगढ़
ग्राम पुटपुरा के प्रतिष्ठित नागरिक रामनाथ यादव की 75 वर्ष में ही 05 तारिख की बुधवार को उनका निधन हो गया

ग्राम पुटपुरा के प्रतिष्ठित नागरिक रामनाथ यादव की 75 वर्ष में ही 05 तारिख की बुधवार को उनका निधन हो गया , वो गाँव के एक प्रतिष्ठित नागरिक थे , पूरे गाँव में शोक की लहर व्याप्त हैं, रामनाथ यादव पुटपुरा गाँव के वार्ड नंबर 03 बाजार पारा के रहने वाले निवासी थे,रामनाथ यादव का 14 तारीख को दशगात्र हैं,धीरज और फिरत रामनाथ के पुत्र है, अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए ,