अजय प्रजापति राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स 2019, और मामा राजू प्रजापति व परिवार मिलकर बनातें है सुध मिट्टी के मुर्तियां
अजय प्रजापति राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स 2019,
और मामा राजू प्रजापति व परिवार मिलकर बनातें है सुध मिट्टी के मुर्तियां।
मिट्टी के तन मिट्टी में मिलना है,चाहे वह आमिर हो या फिर गरीब।सभी को एक दिन इसी में समाना है
बिलासपुर मगरपारा वार्ड क्रमांक -14 में 18परिवार मिलकर बनाते हैं कबीरधाम की सुध मिट्टी के हर तरह मुर्ति अंजय प्रजापति राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स अपने मामा श्री राजू प्रजापति के साथ मिलकर बनाते हैं, दीपावली के लिए विशेष मिट्टी के दीए ,लक्ष्मी माता की मुर्ति ,कटका,तंतूर चुल्हे और बहुत सुंदर सुंदर कृत बनाते हैं मामा भांजा, विक्की प्रजापति, संजय प्रजापति, नंदा प्रजापति, चंद्रा प्रजापति,दीपक प्रजापति, हैं। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पास बड़ी सी दुकान लगती हैं हर साल चम्पा प्रजापति,लगाती हैं।स्वंय बनातें हैं स्वंम बचते हैं अजय प्रजापति और मामा बनातें है और अजय प्रजापति और मम्मी बेचते हैं, अजय प्रजापति के भाई जी अपने आटो cg9054 में सामन ढोते हैं सभी लोग मिल जूल कर रहते हैं।
अजय प्रजापति का मामा कई सालों से टेराकोटा के काम कर रहे हैं और अपने सभी परिवारों को सिखाया भी हैं उनके इसी काम के वजह से सैकड़ों ईनाम भी मिला है।