छत्तीसगढ़
पंडरिया को शाम 5 बजे तक खोलने की कलेक्टर से निर्मल ने की मांग-निर्मल सलूजा

पंडरिया को शाम 5 बजे तक खोलने की कलेक्टर से निर्मल ने की मांग-निर्मल सलूजा
वरिष्ठ पत्रकार व व्यवसायी पंडरिया जिला कबीरधाम ने 01 अक्टूबर को कलेक्टर से भेंट करके पंडरिया में हो रही दुकानदारों की समस्याओं से कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा को अवगत कराते हुए दुकान को शाम 5 बजे तक खोलने की मांग की ,जिस पर कलेक्टर ने विचार कर जल्दी ही कार्यवाही का आश्वासन दिया