माकड़ी में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री लता उसेण्डी के द्वारा एवं कार्यकताओं का प्रवेश
कोंडागाँव। विकासखंड माकड़ी में लोकसभा के चलते आज भाजपा कार्यालय का उटघाटन पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेण्डी के जी के द्वारा किया गया उटघाटन के पश्चात समस्त कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजना को बताया और आम लोगों तक भी सरकार की योजनाओ के लाभ को बताते हुए लोगों से वोट की अपील करने को कहा गया भाजपा सरकार के विचार धारा व कार्यकाल काल से प्रभावित हो कर स्थानीय माकड़ी के युवाओं ने लता उसेण्डी के सानिध्य में आज भाजपा के प्रवेश किया ।
जिसमें सुदर्शन साहू, संग्राम सागर, हितेश गांधी, शैलेंद्र सिन्हा, रविनाग, अनिल तिवारी, खोंमन नाग, गुलसन साहू, संजय पटेल, प्रमोद चतुर्वेदी, चमन सेन समेत आदि युवाओ ने भाजपा का हाथ थामा सभा समापन के बाद उसेण्डी जी व समस्त कार्यकर्ताओ ने बजार का भ्रमण करते हुए लोगो से मिले वही भापजा के प्रचार हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच ललित पोयाम, किसान मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष चंदन साहू, लक्ष्मी पोयाम, सुमित्रा नेताम, मनोज साहू, प्रताप पोयाम, दीपेंद्र नाग, संतोष पात्रे, धनसिंग नेताम, रोसन सेन आदि मौजूद थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008