खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा हनी दास ने वार्ड 11 में जंगली घास झाड़ियों की कराई सफाई
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नंदिनी अहिवारा / वार्ड नंबर 11 के इंडियन टायर्स गली में पुलिया , गांधी मेमोरियल पुलिया के आसपास जंगली घास, झाड़ियां बढ़ चुकी । जिसके कारण आए दिन सांप बिच्छू सड़कों पर देखे जा रहे थे वार्ड वासीयों ने पार्षद को सूचना दी, पार्षद पूर्णिमा हनी दास ने नगर पालिका अधिकारी को अवगत करा के उक्त मार्गो में लगे जंगल घास झाड़ियों को सफाई कर्मचारियों से साफ करवाया तत्पश्चात वार्ड वासी शकील खान, इरशाद खान, शेख हुसैन शेख बशर ने तत्काल सफाई होने के बाद पार्षद पूर्णिमा हनी दास को धन्यवाद ज्ञापन दिए ।