छत्तीसगढ़
पुलिस चौकी कण्डरका :- सड़क किनारे रखी लोहे की बिजली पोल चोरी करने वाला आरोपी ट्रक के साथ पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :– आज दिनांक 09/09/2020 को चौकी कण्डरका थाना बेरला क्षेत्र के ग्राम अकोली में नेवनारा से खुडमुडा तक बिजली लोहे की पोल को लगाने के लिए रोड किनारे रखा गया था जिसे अग्ज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर आप,क्रमांक 347/2020धारा 379,34 भा द वि कायम किया था जिसमें पुलिस अधीक्षक व एस डी ओ पी बेरला थाना प्रभारी बेरला तथा चौकी प्रभारी कण्डरका के मार्ग निर्देशन में चौकी कण्डरका के स्टाप द्वारा कठिन मेहनत कर माल ट्रक सहित एक आरोपी चालक राजु अली ट्रांसपोर्ट नगर बिरगांव रायपुर को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया अन्य आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश जारी है पकडने में चौकी कण्डरका के प्रधान आर 478,31,एवं आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651