नाबालिक लड़की को 23 वर्षीय कोटा निवासी युवक शादी की झांसा देकर भगा ले गया

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रतनपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम की नाबालिक लड़की को 23 वर्षीय कोटा निवासी युवक शादी की झांसा देकर भगा ले गया था । परिजन ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में मुखबिर की सूचना पर छह माह बाद पुलिस ने आरोपित युवक और लड़की को ईटभट्टे से पकड़ा लिया। रतनपुर पुलिस जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।
ज्ञात हो थाना क्षेत्र में कोटा निवासी युवक नाबालिग लड़की को शादी की झांसा देकर भगा ले गया था।परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। छह बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की युवक पूना से आकर कोटा थाना अंतर्गत लमकेना के ईटभट्ठा में लड़की के साथ काम कर रहा है। तब पुलिस ने मुखबिर की सूचना युवक किशन साहू (23) को गिरफ्तार करते हुए लड़की को बरामद कर रतनपुर थाना ले आई। जहां पर परिजन और लड़की से पूछताछ बयान के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 366 ,376 ,4, 6 पास्को एक्ट का मामला जोड़कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117