महिला से छेड़खानी करने से गिरफ्तार
महिला से छेड़खानी करने से गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
डभरा प्रार्थी या डभरा थाने आकर रिपोर्ट लिखाई शौच से लौटते समय ग्राम तेंदू मुड़ी में अर्जुन दिव्या ने बेइज्जती करने के नियत से प्रार्थना के हाथ बाह को पकड़कर छेड़खानी किया है रिपोर्ट पर थाना डबरा में अपराध क्रमांक 361/20धारा 354 भादवि पंजीबद्ध कार विवेचना में लिया गया जिस पर महिला संबंधित अपराध होने से पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह अनुभाग अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बी एस खुटिया के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था जिस के पालन में आरोपी अर्जुन दिव्या पिता अवध राम 32 वर्ष निवासी तेंदू मुड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय जेएमएफसी न्यायालय डभरा भेजा गया उक्त कार्यवाही में जितेंद्र बंजारे थाना प्रभारी डबरा बीएन बनाफर शरद सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।