Uncategorized

खाद्य मंत्री मोहले आगे और लोरमी से जकांछ के धर्मजीत ने पहना जीत का सेहरा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली-जिले के दो विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सुबह भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम खोलने के बाद प्राथमिकता क्रम में डाक मतपत्रों की गणना गई। इसके बाद इवीएम की गणना की गई। लोरमी में और मुंगेली के दोनों क्षेत्र के मतगणना के लिए चौदह – चौदह टेबल लगाए गए थे।

सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डी सिह चातरखार स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पहुंचे। इससके बाद अभिकर्ताओं को कड़ी तलाश लेकर भीतर जाने दिया गया। प्रथमत मुंगेली विधानसभा क्रमांक 27 एवं लोरमी विधानसभा क्रमांक 26 कुल दो विधानसभा की मतगणना शुरू हुई। इसके बाद एक एक राउंड की मतगणना के बाद परिणाम आते गए। इसमें मुंगेली में खाद्य मंत्री एवं भाजपा के प्रत्याशी पुन्नू लाल मोहले अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राकेश पात्रे से आगे रहे। तीसरे स्थान पर चंद्रभान बारमते रहे। मुंगेली में राउंड दर राउंड आंकड़े का फैसला बढ़ता गया और एक बार पंद्रहवें राउंड से ही भाजपा के प्रत्याशी पुन्नू लाल मोहले ने निर्णायक बढ़त ले ली। जो अंत तक जा रही। इस प्रकार लोरमी विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह भाजपा के प्रत्याशी और संसदीय मंत्री तोखन साहू और कांग्रेस के शत्रुहन चंद्राकर से आगे रहे। एक के बाद हर राउंड से जकांछ से प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने दसवें राउंड के बाद ही जीत के लिए पर्याप्त निर्णायक बढ़त ले ली। इस दौरन अन्य प्रमुख पार्टी प्रत्याशी पीछे रहे। ज्ञात हो मुंगेली सहित लोरमी में जकांछ के प्रत्याशी की भूमिका के बारे में अप्रत्याशित परिणाम आने की बात कही जा रही थी। इसमें लोरमी में जकांछ के धर्मजीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी और संसदीय साहू को कड़ी चुनौती दी। इस प्रकार से जकांछ के धर्मजीत सिंह ने 23 हजार आठ सौ 35 मतों से बढ़त प्राप्त कर जीत दर्ज की

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button