
जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोडला (सबका संदेश) नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू एवं नगर समस्त नगरवासीयों ने श्री राम जन्मभूमि के भूमिपूजन के उपलक्ष्य में बुधवार को दिनभर जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे ,नगर में उत्साह का माहौल रहा । नगर के प्राचीनतम श्री राम मंदिर और पुलिस लाइन के पास श्री राम जानकी मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन किया गया । कोरोना के चलते भक्तों ने अपने घरों में भी रामायण का पाठ किया नगर के युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर निर्माण का अलग अलग तरीके स्वागत किया।
उस दौरान पटाखा फोड़ कर नगर के समस्त नगरवासी द्वारा उत्साह जाहिर किया गया ।
नगर में सुबह से ही दीप जलाकर खुशियां मनाते रहे बोडला के श्रद्धालुजन भंडारा खीर पूरी हलुवा मोवा का लड्डू वितरण किया गया।
उत्सव जैसा माहौल था ,मंदिर निर्माण की खुशी मंदिर में अखंड रामायण कर हवन पूजन किया दीपो उत्सह मनाया गया एकता का बेमिसाल उदाहरण जाहिर किया गया जिसमें मुख्यअतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री/रामचरण साहू सभापति शमशाद बेगम,उपाध्यक्ष श्री संतोष अवस्थी,सभापति ओमप्रकाश शर्मा,पार्षद अर्जुन पटेल,संतोषी साहू,भारत गुप्ता, एवं नगर प्रमुख राजेंद्र तिलकवार,लवकेश गुप्ता,मोंटू जायसवाल, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी,बंटी खान,पुरन मानिकपुरी,विसर्जन धुर्वे, तुलसी पटेल,मनमोहन अवस्थी,विजय पाटिल, गोविंद तिलकवार एवं समस्त नगरवासी नगर पंचायत बोड़ला उपस्थित रहे!
विज्ञापन एवं समाचार हेतु संपर्क करें
09131305298/09111212085