
जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोड़ला (सबका संदेश):- नगर बोड़ला में सड़क पर बैठे गोधन तथा आमजन की सुरक्षा हेतु दुर्घटना से बचाने गोधन के गले मे काउ रेडियम बेल्ट हैल्पिंग हैंड ,पुलिस विभाग और पशु विभाग की पहल से पहनाया गया । हैल्पिंग हैंड से सागर श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में हमेशा सड़क में गाये बैठी रहती है जो सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाती है और आमजन भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है । इस विषय पर थाना प्रभारी बोड़ला और पशु विभाग ब्लॉक प्रमुख डॉ केडिया से चर्चा कर यह पहल किया गया । इस दरमियां थाना प्रभारी सोनी और पशु विभाग से डॉ केडिया स्वयं गायों को पकड़कर गले मे रेडियम बेल्ट लगाते नजर आए जो कि हैल्पिंग हैंड टीम के लिए काफी उत्साह वर्धक रहा । थाना प्रभारी सोनी ने कहा कि नगर में वाहन की स्पीड कम करने के लिए स्टॉपर की भी प्लान की जा रही है जिससे वाहनों की रफ्तार में कमी आएगी इससे दुर्घटना में कमी होगी । इस पहल में हैल्पिंग हैंड टीम ,गौरक्षक तथा पार्षद ओमप्रकाश शर्मा ,वसीम भाई ,आरक्षक पुरषोत्तम वर्मा ,आरक्षक वैष्णव ,अनिल निर्मलकर ,वेदप्रकाश यादव ,रोहित नामदेव ,नवनीत यादव सहित नगर के युवा उपस्थित थे ।
रेडियम बेल्ट बांधते आरक्षक