सुशांत सिंह की आत्महत्या से दुखी सातवीं की छात्रा ने की आत्महत्या सुसाइडल नोट पर लिख सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। टाउनशिप के सेक्टर सात में रहने वाली एक कक्षा सातवी की छात्रा ने फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से दुखी होकर और ये सोसाईड नोट सुशांत सिंह का चला जाना अच्छा नही लगा लिखकर बीती रात आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर भिलाई नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच मर्ग कर मामले को जांच में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-7 सड़क 7 निवासी सातवीं की कक्षा की छात्रा ने बुधवार रात को अपने घर पर फांसी लगा ली। घटना के समय घर पर वह अकेली थी और वह सुशांत सिंह की फिल्म देख रही थी। माता पिता जब घर पर लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। परिजनों ने नाबालिग को फंदे उतारा और सेक्टर-9 अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर जांच के दौरान पुलिस को सुसाइडल नोट मिला, जिसमे छात्रा ने सुशांत सिंह की आत्महत्या का जिक्र करते हुए दु:ख जताया। पुलिस ने बताया कि छात्रा सुशांत सिंह राजपूत की फैन थी और टीवी पर उसकी फिल्मे देखती थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने भी बताया कि जब से सुशांत सिंह ने आत्महत्या की वह कुछ उदास सी रहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।