छत्तीसगढ़

गोधन या योजना की विधिवत प्रारंभ

सबका संदेश मुकेश कुमार वर्मा का रिपोर्ट
गोधन या योजना की विधिवत प्रारंभ

नवागढ़ -रूसे
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना की विधिवत शुरुआत हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर समूचे छत्तीसगढ़ के साथ नवागढ़ विकासखंड के रुसे ग्राम पंचायत में भी किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच नंदू वर्मा ने सरकार की इस महती योजना से गौ पालकों के साथ किसानों को भी होने वाले फायदे और अतिरिक्त आय के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी पशुधन विचरण और खुले में चराई पर रोक लगेगा दुर्घटना में कमी आएगी इस योजना के क्रियान्वयन से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पवन संडे प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला सहकारी समिति बदनारा
ओमकार वर्मा जिला कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा वर्मा जनपद सदस्य
श्री रात्रि जी ग्राम सेवक
श्री किशोर वर्मा पशु चिकित्सक
श्री नंदू वर्मा सरपंच
श्रीमती सहोदरा बाई नवरंगी उपसरपंच पंच गण सत्यवती बाई सूरज भाई उत्तरा बाई उषा वर्मा कविता वर्मा रानी वर्मा पहलाद संतू लाल रामाधार निषाद शिवकुमार टिकेश्वर
सचिव बसंत यादव
रोजगार सहायक नीलम कुर्रे
साथ ही गठान समिति का भी चयन किया गया जिसके सदस्य गण-
विश्वनाथ साहू
संतोष साहू
संतु वर्मा
नरेश वर्मा
एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत रूसे

Related Articles

Back to top button