
छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष छन्नू कश्यप ने एक अनोखे तरीके से अपने ग्राम को बचाने की मांग जिले के सबसे विश्वसनीय ग्रुप sabkasandesh.com2
के माध्यम से क्षेत्र की “कांग्रेस विधायक श्रीमती ममता चंद्राकार” से जी से की है ,
उनको आज अपने ग्राम को कोरोना की कहर से बचाने की अंतिम यही विकल्प दिखाई दिया
बता दे की छन्नू लाल कश्यप उसी ब्लाक पंडरिया के ग्राम पंचायत पेंड्री खुर्द के सरपंच है क्षेत्रीय विधायक ममता दीदी के माध्यम से उन्होंने अपने ग्राम को बचाने के लिए ग्राम में कोरोना टेस्टिंग की मांग की है।
जिले का पुराना v छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीयन प्राप्त sabkasandesh.com
एव भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिंदी सा.अखबार के ग्रुप में जुड़ने हेतु अपना आधार कार्ड की फोटो भेजकर ज्वाइन ग्रुप सबका संदेश लिखकर हमे भेज सकते है 7000748813/9425569117