प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी

कवर्धा:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी निर्देशानुसार हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी की जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा द्वारा प्रदेश प्रभारी श्री थानेश्वर पाटीला एवं जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस माननीय राहुल गांधी जी का
जन्मदिन मनाया गया, कबीरधाम जिला के प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी ने कहा कि सत्ता की इस गलियारे में राहुल गांधी जी जननेता एक ऐसे विपक्ष की भूमिका में
जनता का चेहरा एवं आवाज बनकर सरकार तक जनता की आवाज एवं सवाल बनकर लोगों के साथ खड़ें हैं।जो जमीनी स्तर पर लोगों के बीच आकर उनकी समस्या सुनते हैं, एवं उनका निराकरण करते हैं एवं लोगों के अधिकार के लिए सरकार तक से लड़ जाते हैं। जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में जाकर ब्लड डोनेट किया गया जिसमें आइटिसेल महासचिव कृष्णा कुमार नामदेव,अभय सूर्यकांत गंधर्व, गणेश यादव प्रकाश योगी,धनेश्वर साहू ने ब्लड डोनेट किया।साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ही गरीब , मजदूर परिवार जी महिलाओं को श्री पाटीला एवं अध्यक्ष महोदय के हांथो राशन सामग्री वितरण किया गया।तथा ग्राम घोठिया में प्रदेश प्रभारी श्री थानेश्वर पाटीला एवं नीलकंठ चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में ग्रामवासियों एवं किसानों के साथ रोका- छेका संकल्प अभियान गौठान प्रबंधन समिति के साथ मनाये।साथ ही पिपरिया नगरपंचायत में सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी थानेश्वर पाटीला जी, अध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी एवं नगर पंचायत पिपरिया अध्यक्ष महेंद्र कुम्भकार द्वारा साल एवं श्रीफल वितरण कर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रमों में प्रदेश प्रभारी थानेश्वर पाटिला जी ,जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी जी, गंगोत्री योगी जी ,शहर कांग्रेस एवं नगरपालिका अध्यक्ष रिशी शर्मा जी, जोहन खांडे जी,रानू दुबे जी, राजपाल साहू,ईश्वर शरण वैष्णव जी, मुकुंद माधव कश्यप जी,अनवरी शेख, रोशनी खान,कृष्णा कुमार नामदेव उपस्थित रहे।