छत्तीसगढ़
दिल्ली क्राइम प्रेस व दिल्ली क्राइम प्रेस परिवार की उपलब्धि पर संक्षिप्त चर्चा की
साल्हेवारा:-दिल्ली क्राइम प्रेस के लीडर श्री ओमकेश पांडेय रिंकू महाराज ने राजनांदगाँव पोलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री राजेश जोशी के साल्हेवारा व बकरकट्टा थाना के अवलोकन व निरीक्षण की कड़ी में मीडिया से सौजन्य मुलाकात में पहुंचे हरिभूमि पत्रकार श्री दिलीप शुक्ला,पत्रिका से श्री ललित सोनी नई दुनिया से श्री कमलेश लोधी ,बकरकट्टा थाना प्रभारी,श्री असित लकड़ा साल्हेवारा टी आई श्री व्यास नारायण चुरेन्द्र की उपस्थिति में अपने नेशनल समाचार पत्र दिल्ली क्राइम प्रेस का परिचय कराते हुवे उनके साथ तस्वीर के साथ दिल्ली क्राइम प्रेस व दिल्ली क्राइम प्रेस परिवार की उपलब्धि पर संक्षिप्त चर्चा की।।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे -9425569117/7580804100