छत्तीसगढ़

IPS गुरुकुल महाविद्यालय गनियारी के छात्र राहुल कोरी BA द्वितीय अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में बटरफ्लाई एवं बैकस्ट्रोक में प्रथम स्थान पर।Rahul Kori, a student of IPS Gurukul Mahavidyalaya Ganiyari, stood first in butterfly and backstroke in BA second inter college swimming competition.

IPS गुरुकुल महाविद्यालय गनियारी के छात्र राहुल कोरी BA द्वितीय अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में बटरफ्लाई एवं बैकस्ट्रोक में प्रथम स्थान पर।
_ कौशल साहेब गुप्ता

बिलासपुर

आईपीएस गुरुकुल महाविद्यालय गनियारी के होनहार छात्र राहुल कुमार कोरी बीए द्वितीय अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में बटरफ्लाई एवं बैकस्ट्रोक मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ।

आगामी होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता भुनेश्वर उड़ीसा में महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।

राहुल कोरी की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शासी निकाय के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी, आदरणीय डॉक्टर गोदावरी तिवारी जी,
श्री ऋषि केसरी जी,
महाविद्यालय के प्राचार्य आरके सक्सेना जी,
महाविद्यालय प्रभारी कौशल साहेब गुप्ता जी,
वरिष्ठ प्राध्यापिका नेहा सिंहजी,
प्राध्यापक श्री डेविड अनंत, रामविलास सोनी जी, प्रिया तिवारी एवं
समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ढेरों बधाई दिया गया।

उक्त जानकारी महाविद्यालय प्रभारी कौशल साहेब गुप्ताजी के द्वारा दी गई।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button