अजब गजब

अजब-गजब: प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी ने किया कुछ ऐसा की जानकर रह जायेंगे हैरान

 

 

सबका संदेस न्यूज़ -जब जब प्यार पर पहरा पड़ा है प्यार और गहरा हुआ है’ ये गाना आजकल लॉकडाउन में आशिक़ों की हालत पर ठीक बैठ रहा है। आशिक़ी में लोग क्या क्या नहीं कर गुजरते हैं, ऐसा ही एक  मामला गुजरात में हुआ है। गुजरात के वलसाड में एक युवक अपनी प्रेमिका से लॉकडाउन के चलते नहीं मिल पाया। ऐसे में उसने जो किया वह जानकर आप हसेंगे और उसकी मोहब्बत को इज्जत भी देंगे। दरअसल युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लड़की का गेटअप बना लिया लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और वह पकड़ा गया।

गुजरात के परडी कस्बे के 19 वर्षीय युवक ने बताया कि उसे पता चला कि महिलाओं और लड़कियों से कहीं आने जाने पर पूछताछ नहीं हो रही है और वह आसानी से कहीं आ जा सकती हैं। उसने इसी मौके का फायदा उठाते हुए जनाब ने अपनी प्रेमिका से मिलने का फैसला किया। और रात करीब 3 बजे के करीब वह लड़की के गेटअप में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए निकल लिए। रात में 3 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि एक लड़की पंजाबी ड्रेस में चेहरा ढक कर जा रही है तो उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया।

पुलिस ने पूछा कि इतनी रात में वह क्यों घूम रही है लेकिन युवक ने कुछ बोला नहीं। अगर वह बोला तो सुरक्षा कर्मियों को पता लग जाएगा कि वह लड़का है और उसकी पोल खुल जाएगी डर से उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस का शक बढ़ा और चेहरे से दुपट्टा हटाया तो सभी चौंक गए।

पूरी तरह से पंजाबी लड़की के गेटअप में लड़को बिना दुपट्टा हटाए पहचानना मुश्किल था। पुलिस ने कहा कि युवक ने दुपट्टे के साथ-साथ मास्क भी लगा रखा था। युवक ने बताया कि वह पुलिस और लड़की के घरवालों से बचने के लिए ऐसा गेटअप लिया। युवक के खिलाफ महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे जमानत मिल गई।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

 

Related Articles

Back to top button