पुर्व कलेक्टर पाठक मामला FIR के सप्ताह भर बाद भी पुलिस को नही मिला पुक्ता सबुत ?*

*पुर्व कलेक्टर पाठक मामला FIR के सप्ताह भर बाद भी पुलिस को नही मिला पुक्ता सबुत ?सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर जिला
जांजगीर चाम्पा जिले के पुर्व कलेक्टर IAS जनक प्रसाद पाठक पर 03 जुन को एक महीला ने चेम्बर के अंदर बने रेस्ट रूम में रेप करने का संगीन आरोप लगाया गया है और सबुत के तौर पर whatsapp Massage के अश्लील चेटिंग की स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराई गई थी चेंटिंग को ही आरोप की पुष्टि मानकर जांजगीर चाम्पा पुलिस ने पुर्व कलेक्टर पर रेप का अपराध दर्ज कर लिया है हाई प्रोफाईल मामले की राजनितिक ईशु बनने के डर से सीएम भुपेश बघेल ने भी IAS पाठक को दुसरे ही दिन निलंबित कर दिया है अब पुलिस ने पाठक के गिरफ्तारी की मुहिम भी तेज कर दी है लेकिन मामले के सप्ताह भर बाद भी पीड़िता से चेटींग वाली मोबाइल जब्त नही कर पाई है दो दिन पहले पहले पीड़िता ने पुलिस पर ही मोबाइल छिन लेने का आरोप लगाया था अब मोबाइल जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है घटना दिनांक की सीसीटीवी फुटेज को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता आठ मिनट तक चेम्बर में टेबल के सामने तक ही दिख रही है लेकिन रेस्ट रूम की ओर जाते नही दिख रही है ऐसे में आनन फानन में पाठक के खिलाफ अपराध दर्ज करना पुलिस के लिए भी गले की फांस बन गई है ।
*सवाल जिनके जवाब चाहिए ।*
* पीड़िता की पुर्व कलेक्टर पाठक के किस नम्बर पर नियमित चेटिंग होती थी।
* चेटिंग वाला नम्बर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है ।
* चेटिंग वाली स्क्रिनशांट के डीपी में पाठक की फोटो क्यों दिख रही है
जबकि पाठक के व्हाट्सऐप कि डीपी सबको शो होती है
* चेटिंग वाली मोबाइल जप्त क्यों नही हो पा रही है ।
* पीड़िता चेम्बर के अंदर अकेले गई थी या साथ में कोई और था ।
* बाहर निकलते समय पीड़िता अकेली थी या साथ में कोई और था
* पीड़िता चेम्बर में प्रवेश करते एवं बाहर निकलते दिख रही है कि नही ।
* पीड़िता जिस आठ मिनट तक चेम्बर में दिख रही है उस दौरान कोई और कलेक्टर पाठक से मिलने आया कि नही ।
* इस दौरान दरवाजे के सामने खड़ा रहने वाला अदर्ली चेम्बर के अंदर आया था की नही ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100