कुण्डा भाजपा मंडल ने क्वारेंटाइन सेंटर मे प्रवासियों की जांच को लेकर सौपे ज्ञापन
कुण्डा भाजपा मंडल ने क्वारेंटाइन सेंटर मे प्रवासियों की जांच को लेकर सौपे ज्ञापन
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक कुंडा
आज कुंडा दामापुर कोरोनटाईन सेंटरो में एक माह से अधिक दिनों तक प्रवासी मजदूरों का जांच आदेश नहि आने व उनको छुट्टी नही मिलने के संदर्भ में नायब तहसीलदार कुंडा को जिलाधीश के नाम मण्डल में वरिष्ठ कार्यकर्ताओ,पदाधिकारी के साथ जाकर ज्ञापन सौंपे शुरुवाती दौर में बहुत वाहवाही लूटकर 13 हीरो बनाकर पेस करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार पूर्ण रूप से फैल हो गई है लोग इनके विश्वास में न रहे आज एक माह बाद भी जांच रिपोर्ट न आना बहुत ही शर्मनाक विषय है कम मरीज थी तो बहुत वाहवाही लुटती रही ये सरकार आज भूपेश बघेल जी आप व आपके 13 प्लेयर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 पर गम्भीर नजर नही आती बिना कार्ययोजना के ग्राम पंचायतों के भरोसे पर छोड़ दिया गया है इस विषय को लेकर आज ज्ञापन सौंपने मुकेश ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मंडल कुंडा,सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,यशवंत चन्द्राकर किसान नेता,महेश्वर साहू सरपँच कुंडा,संतोष चन्द्रवँशी उपस्थित हुए!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100