बेखौफ़ और मनमाने तरीके से ग्राम पंचायत के सरपंच व पंचायत कर्मचारीयों द्वारा स्तरहीन घटिया कार्य व मनरेगा मजदूरों से

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
बेखौफ़ और मनमाने तरीके से ग्राम पंचायत के सरपंच व पंचायत कर्मचारीयों द्वारा स्तरहीन घटिया कार्य व मनरेगा मजदूरों से अवैध रेत उत्खनन के साथ फर्जी मस्टर रोल भरकर भर्राशाही
किया जा रहा है जिसका जांच के लिये जिला महासचिव युवा कांग्रेस रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने अनुविभागीय अधिकारी कोटा SDM से की अधिकारी आनंद रूप तिवारी जी ने युवा कांग्रेस नेता को आश्वासन दिया की इस पर जांच के लिये पहले CEO जनपद पंचायत तखतपुर को भेजा जायेगा जांच मे मनरेगा के ताहत किया गया कार्य मे मजदूरों को अन्य कार्य कराया गया व फर्जी मस्टर रोल भरकर जमकर उगाही कर भ्रष्टाचार किया गया युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने कहा की जांच मे लीपा-पोती नही होने देंगे जूनापारा पंचायत मे जितने भी अनैतिक कार्य हुए है उन्की निष्पक्ष जांच करा दोषीयों के उपर शक्त से शक्त कार्यवाही कराने के लिये संघर्षरत रहेगे व उच्च अधिकारियों से पंचायत अधिनियम धारा 40 के ताहत कार्यवाही करा सरपंच की निलंबन के लिये मांग करेंगे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100