Uncategorized

पाकिस्तान लातों का भूत है अब बातों से मानने वाला नहीं– चंदेल

पाकिस्तान लातों का भूत है अब बातों से मानने वाला नहीं– चंदेल

जम्मू सबका संदेस न्यूूज

मोदी शाह मिशन के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजू चंदेल ने कश्मीर के आईजी विजय कुमार जी को आतंकी साजिश को नाकाम करने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि आईजी विजय कुमार जी एक काबिल होनहार अफसर हैं उनकी सूझबूझ के चलते कश्मीर में इतनी बड़ी आतंकी घटना को रोका जा सका
श्री चंदेल ने कहां की यह एक गंभीर विषय है कि इतनी बड़ी मात्रा में गोला बारूद कश्मीर के दिल कहे जाने वाले श्रीनगर स्टेडियम के पास कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए
श्री चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी काल में जहां विश्व के देश इस महामारी से लड़ रहे हैं वहीं लगातार पाकिस्तान भारत में आतंकी घुसपैठ लगातार करा रहा है व बॉर्डर एरिया में उकसावे वाली कार्रवाई करा कारण युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है जिसमें सैकड़ों बॉर्डर एरिया में रहने वाले निर्दोष भारतीय मारे जा रहे हैं पाकिस्तान जैसा पड़ोसी मुल्क लातों का भूत है वह बातों से मानने वाला नहीं है भारतीय सरकार वह फौजियों को बॉर्डर पार कर तुरंत एक सर्जिकल स्ट्राइक कर पीओके में चल रहे हैं पाकिस्तान के ट्रेनिंग आतंकी कैंपों को तुरंत बर्बाद करें
श्री चंदेल ने कश्मीर के आईजी विजय कुमार जी से मांग की है कि वह अपना सूचना तंत्र और अधिक मजबूत करें और आतंकियों को सहायता पहुंचाने वाले भारत विरोधी नागरिकों में अफसरों की पहचान कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएं ऐसा प्रतीत होता है कि कश्मीर वैली के कुछ अफसर भी इन आतंकी तंत्र से जुड़े हुए हैं हो सकते हैं

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button