छत्तीसगढ़

कोरोना काल में डोंगरगढ एसडीएम की लगातार लापरवाही, सूचना के बाद भी प्रवासी मजदूर पहुंचे सीधे घर

कोरोना काल में डोंगरगढ एसडीएम की लगातार लापरवाही, सूचना के बाद भी प्रवासी मजदूर पहुंचे सीधे घर

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

डोंगरगढ- देश और दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोरोना महामारी के दौरान दो प्रकार के अधिकारी कर्मचारी देखने को मिले एक वे जो स्वंम व अपने परिवार की परवाह किये बिना तन मन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और दूसरे वे जो

 

 

सिर्फ स्वंम और परिवार के बारे में सोच कर अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास करते नजर आए। इन्हीं में से एक डोंगरगढ के एसडीएम अविनाश भोई है जो कोरोना काल मे अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाते ही नजर आए। ना ही किसी का फोन उठाना और ना ही किसी प्रकार की जानकारी देना यहां तक कि उन्होंने अपने वाट्सप डिस्क्रिप्शन में भी लिख दिया है कि Can’t Talk Only whatsapp यानी अब वे किसी से मोबाइल पर बात भी नहीं करना चाहते केवल वाट्सप पर चेटिंग करेंगे और अब वाट्सप की हकीकत से भी आपको रूबरू कराते हैं वे वाट्सप में भी आम आदमी तो दूर मीडियाकर्मी के भी सवालों का भी संतोषप्रद जवाब नही देते। कुछ ऐसा ही दो दिन पूर्व हुआ जब वाट्सप में जानकारी लेने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

सूचना के बाद भी घर पहुंचे प्रवासी मजदूर-15 फरवरी को सुबह मीडिया कर्मी द्वारा एसडीएम के वाट्सप नम्बर पर तथा डोंगरगढ के थाना प्रभारी अलेक्स जेंडर किरो को फोन पर सूचना दी गई थी कि लगभग 10 मजदूर हैदराबाद से नागपुर होते हुए ट्रक के माध्यम से डोंगरगढ पहुंच रहे हैं और वे दोपहर तक बागनदी बार्डर पर पहुंचेंगे जिन्हें चेकपोस्ट पर रोककर कोरण्टाइन किया जाये लेकिन एसडीएम के द्वारा यह जानकारी पढ़ने के बाद भी ना तो कोई जवाब दिया गया और ना ही जानकारी को गंभीरता से लिया गया और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर आसानी से डोंगरगढ अपने घर पहुंच गए जो एसडीएम अविनाश भोई की निष्क्रियता को दर्शाता है साथ ही बागनदी चेकपोस्ट में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है। इधर प्रवासी मजदूरों के शहर में आने की सूचना स्थानीय टीम को देने के बाद देर शाम लगभग 15 लोगों को नेहरू महाविद्यालय स्थित कोरण्टाइन सेंटर में कोरण्टाइन किया गया है यदि समय रहते इसकी जानकारी नहीं मिली होती तो बड़ी मुसीबत से इंकार नहीं किया जा सकता था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button