Nsui के नेतृत्व में किया गया secl मुख्यायल का घेराव

आज दिनांक 24 दिसंबर 2020 को एनएसयूआई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा बेलतरा बिलासपुर Nsui के छात्र एवं अप्रेंटिस छात्र संगठन के नेतृत्व मे में दो दिवसी हड़ताल का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद छाया वर्मा जी उपस्थित होकर समर्थन दिया उन्होंने बताया कि अपरेटिस के छात्रों की नियमति करन की माग को वह संसद में भी रखेंगी प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि पहले दिन धरने पर बैठ सांती पूर्वक सम्पन्न हुआ वही दुसरे दिन एस इस सी एल के किसी भी अधिकारी कर्मचारी को आने जाने नही दिया गया एस इस सी एल के मुख्य द्वार समेत तीनो गेट को छात्रो ने घेर दिया जिसके बाद छात्रो ने सी एम डी से मिलने की बात कही आखिर कार सी एम डी को अप्रेंटिस के छात्रो के सामने आना ही पडा और ज्ञापन को देखते हुए हफ्ते भर मे मेल के माध्यम से लिखित मे जवाब दिया जाएगा साथ मे उपस्थित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री अभय नारायण रॉय जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायर, जावेद मेमन ,nsui जिला महासचिव विवेक साहू, एसईसीएल अप्रेंटिसशिप अध्यक्ष ऋषि पटेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील निर्मलकर एवं समस्त एसईसीएल क्षेत्रों से छात्रों का उपस्थिति था जिसमें एसईसीएल गेवरा नियमित रोजगार दिलाने के लिए बाध्य किए अंत में धरना प्रदर्शन को सफलतापूर्वक संपन्न किया